नवजात की मौत पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ परिजनो का हंगामा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में सोमवार देर रात नवजात की मौत होने पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे के बाद पुलिस के समझाने पर परिजन नवजात का शव लेकर चले गए। दो दिन पूर्व खड़खड़ी क्षेत्र की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर मध्य हरिद्वार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह डिलीवरी होने के बाद नवजात को परिजन को नहीं सौंपा गया, बल्कि देर रात प्रबंधन ने नवजात की हालत नाजुक होने की जानकारी दी। नवजात को हायर सेंटर ले जाने की बात कहकर आनन-फानन में उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। आरोप है कि एंबुलेंस के कुछ दूरी पर पहुंचने पर पता चला कि मासूम की मौत हो चुकी है। गुस्साए परिजन आनन फानन में नवजात का शव लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल प्रबंधन से उनकी नोकझोंक भी हुई। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जैसे-तैसे शांत किया। पुलिस के समझाने पर परिजन शव लेकर चले गए। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार उन्हें अभी इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।