पूर्व मुख्यमंत्री के साथ विधायक ने दी बाबा साहेब को श्रद्वांजलि

 हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक अनुपमा रावत ने कार्यक्रमों में पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इस दौरान कई गांवों में प्रभात फेरी भी निकाली गई। पथरी क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर, अजीतपुर, ज्यापोता, कटारपुर,धनपुरा,फेरुपुर, अम्बुवाला, झाबरी, शाहपुर, बादशाहपुर, रानीमाजरा, टिकोला, बिशनपुर, बहादरपुर जट आदि गांव में आंबेडकर जयंती मनाई गई। आंबेडकर कमेटी के सदस्यों ने अलग-अलग मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक अनुपमा रावत ने मिस्सरपुर से शुरुआत करते हुए अजीतपुर, ज्यापोता, अजीतपुर से फेरुपुर व उसके बाद अन्य गांवों में दौरा कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कमेटी के अध्यक्ष कपिल कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है। इस दौरान अर्जुन ठाकुर,तबरेज आलम, अश्वनी पाल,डॉ.बिजेंद्र,महावीर रावत,विक्रम खरोला,इरशाद अली,मुजफ्फर अली,बिट्टू चैहान, मनीष कनवाल आदि ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें याद किया।