पति पर महिला ने लगाया अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप,मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली की एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाये जाने के मामले मे जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के चंदर विहार निलोथी की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने फतेहपुर बेरी साउथ थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति घुमाने के मकसद से उसे हरिद्वार लेकर गया था। आरोप है कि होटल में ठहरने के दौरान पति ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर हत्या की धमकी भी दी गई। दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच हरिद्वार पुलिस के लिए ट्रांसफर कर दी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला को जल्द ही बयान के लिए बुलाया जाएगा।