मारपीट के मामले मे क्राॅस मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नगर निगम कैंपस में हुई मारपीट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार सुनील कुमार श्रोतिय निवासी श्रोतीय शिव निवास अपर रोड ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी एक प्रॉपर्टी अपर रोड पर जाट धर्मशाला के सामने है। उन्होंने नाम परिवर्तन के लिए नगर निगम में आवेदन किया था, जिस पर आपत्ति के चलते सहायक नगर आयुक्त कार्यालय में सुनवाई होनी थी। वह गिरीराज श्रोत्रिय, अरुण श्रोत्रिय पाराशर एवं अपने बेटों के साथ नगर निगम पहुचें थे। आरोप है कि सुनवाई के दौरान आदित्य झा व हन्नी झा निवासी चोटीवाला रेस्टोरेंट निकट सब्जी मंडी ने उनके साथ गाली गलौज कर दी और उनके साथ मारपीट करने लग गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष के आदित्य झा ने भी इस संबंध में गुरूवार को मुकदमा दर्ज कराया था।