नगर निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप अतिक्रमण हटाया
हरिद्वार। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को हरकी पैड़ी से भीमगोड़ा और अपर रोड बाजार तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। जबकि इस दौरान संयुक्त टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने सड़क के किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के भी चालान काटे। बैशाखी पर्व के स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासन को अनुमान है कि बैशाखी स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने हरकी पैड़ी गंगा स्नान करने पहुंचेंगे। इन सबको देखते हुए पुलिस और नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी गंगा के आसपास के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हरकी पैड़ी चैकी से भीमगोड़ा बैरियर की ओर से की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण को टीम ने हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम को हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। कार्रवाई में टीम ने मौके से चार ट्राली समान जब्त किया। अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एमएल शाह, सहायक अभियंता दिनेश उनियाल, हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत,मायापुर चैकी प्रभारी संतोष उनियाल, एसएसआई मनोहर भंडारी, राजेंद्र घाघट एवं काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।