मां की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नही-स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में जो भक्त सच्चे मन से भगवती की आराधना करते हैं। मां उनकी सभी मुराद पूरी करती है। नवरात्रों के अवसर पर श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। नवरात्रि आध्यात्मिक चेतना के संचार और अंतर्मन की यात्रा का पर्व हैं। नवरात्रों में नौ दिनों तक भगवती की आराधना करने से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता है और ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय होता है। जिससे नकारात्मक विचार दूर होते हैं और अध्यात्म का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि सिद्ध पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में मां भगवती साक्षात रूप से विराजमान हैं। नवरात्रों में प्रति दिन मंदिर में पूजा अर्चना करने से मां भगवती प्रसन्न होकर भक्तों के सभी संकट और कष्टों का निवारण करती है। उन्होंने कहा कि सभी को देवी की आराधना करने के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। नवरात्र उत्सव के उपलक्ष्य में श्री दक्षिण काली मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए और भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, महंत लाल बाबा, आचार्य प्रमोद, रामसिंह, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, समाजसेवी संजय जैन आदि मौजूद रहे।