स्मैक के साथ पकड़े गये आरोपी की जमानत याचिका खारिज
हरिद्वार। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अनिरुद्ध भट्ट ने रद्द कर दी है। आरोपी को 29 जनवरी को कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चैहान ने बताया कि कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार अन्य कर्मियों ने पंजनहेड़ी गांव से अजीतपुर की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति को 29 जनवरी को अजीतपुर से गिरफ्तार किया था। तलाशी लेने पर उसके पास से 380 ग्राम चरस और 14 हजार रुपये नगद बरामद हुए थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ऋषि पाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम पंजनहेड़ी थाना कनखल का रहने वाला बताया था। पुलिस ने आरोपी ऋषिपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई के बाद विशेष एनडीपीएस एक्ट न्यायाधीश ने आरोपी ऋषिपाल की जमानत अर्जी रद्द कर दी है।