हार की समीक्षा करते हुए जिप चुनाव को लेकर बनाये ठोस रणनीति

 हरिद्वार। बसपा की समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी गयाचरण ने कहा कि कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर अपनी कमियों को चिह्नित करें कि आखिर विधानसभा चुनाव में किस गलती से हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अगर जिला पंचायत में ठोस रणनीति नहीं बनाई गई, तो जिला पंचायत चुनाव भी हाथ से निकल जाएंगे। संगठन एकजुट होकर कार्य करे तो जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बसपा की होगी। उन्होंने कहा कि मिशन और मूमेंट बसपा का मुख्य लक्ष्य है। मूमेंट में बसपा का अधिक जनाधार बढ़ाना है, मेहनत का परिणाम ही हमेशा मिलता है। अगर बेहतर ढांचा तैयार कर संगठन मजबूत होगा, तो पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने जिला पदाधिकारियों को हरिद्वार जिले सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन करने के आदेश दिए। नगर निगम, नगर पालिका कमेटी का गठन करने को कहा गया। इस दौरान सुबोध राकेश, लोक सभा क्षेत्र प्रभारी सोमपाल सिंह बावरा, सुरेश कुमार, कंवरपाल सैनी, रविंद्र कश्यप, तेल्लूराम कुशवाहा, प्रदीप सैनी, विक्रम सिंह, दीपक कुमार, सीटू चैधरी आदि मौजूद थे।