पुलिस ने किया तीसरे दिन 882लोगों का सत्यापन

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तीसरे दिन 882 लोगों का सत्यापन किया गया। 14 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर कोर्ट भेजा जा रहा है। चारधाम यात्रा से पहले पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। जिले में अभियान के तीसरे दिन पुलिस महकमे ने 10 सालों में गैर प्रदेशों से आकर रह रहे लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान 200 मजदूरों, 168 रेहडी ठेली वाले, 420 किरायेदार व चार अन्य संदिग्ध समेत कुल 882 का सत्यापन किया गया है। पुलिस ने किरायेदारों के आवश्यक दस्तावेज भी चेक किए। पुलिस कर्मियों ने मकान स्वामियों से अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील की है। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर कोई किरायेदार बिना सत्यापन के मिलता है तो मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।