हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 33 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। 19 फरियादियों की शिकायतों का एसडीएम पूरन सिंह राणा और तहसीलदार शालिनी मोर्या ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों का 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। तहसील दिवस में शिकायतें लेकर आए एसडीएम पूरण सिंह राणा और तहसीलदार शालिनी मोर्या ने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। तहसील दिवस में आयी अधिकतर शिकायतें वृद्धा पेंशन, भूमि की पैमाइश, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित रही। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि तहसील दिवस पर कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष 14 फरियादियों की शिकायतों को 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।