151 आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों का धरना सीएमओ कार्यालय में जारी

 हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए 151 आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को भी अपना धरना सीएमओ कार्यालय में जारी रखा। हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि हमें समाचार पत्रों के माध्यम से ही हमारे समायोजित करने की सूचना मिली है। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि अभी केवल मौखिक ही घोषणा हुई है। लिखित मिलने तक उनका धरना जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के दौरान काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की थी। लेकिन एक अप्रैल से आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिया गया था। जिसको लेकर सीएमओ कार्यालय में आउटसोर्स कर्मी धरना भी दे रहे हैं। हालांकि गुरुवार को हटाए गए संविदा कर्मियों को समायोजित करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारियों से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा है। समायोजन की सूचना से आउट सोर्स कर्मियों में खुशी जाहिर तो की लेकिन धरने को जारी रखा। स्वास्थ्य कर्मी राकेश ने कहा कि अभी तक मौखिक सूचना मिली है। हमें इस बात की खुशी है लेकिन धरना लिखित कार्रवाई तक जारी रखेंगे। सीएमओ कार्यालय में धरना देने वालों में हिमांशु ठाकुर, शुभम, ललित, अनिल कुमार,सलोनी,राहुल कुमार,आयुषि, रचना, अंजलि,रौनक, शिवानी, अब्दुल आदि मौजूद रहे।