डीआईजी ने दिए सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व संपन्न कराने के निर्देश
हरिद्वार। अगामी होली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के बंदोवस्त पुख्ता कर दिये है। पूरे जनपद में 250 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। डीआईजी सह एसएसपी ने सभी दहन स्थलों पर सादी वर्दी में पुलिस व पीएसी कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों का कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी समुदायों के सभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रमुख स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य चैराहे आदि स्थानों पर पुलिस ड्यूटियां नियुक्त करने व पीएसी बल व सिविल पुलिस के कर्मियों को सादी वर्दी में नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली के कुछ दिन पहले ही नगर व कस्बों में आने-जाने वाले व्यक्तियों पर रंग डाला जाता है। जिससे विवाद उत्पन हो सकता है। ऐसे में पिकेट, गश्त बढ़ाने के लिए कहा है। बॉर्डर के चैक पोस्टों पर भी 24 घंटे चेकिंग कराने व आपराधिक गतिविधियों में पूर्व में संलिप्त रहे आरोपियों पर नजर रखने के साथ ही उनका सत्यापन कराने के आदेश जारी किए है।