प्रत्याशियों के राजनैतिक भाग्य का फैसला आज

 हरिद्वार। जनपद की सभी 11 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशियों का भाग्य का फेसला गुरूवार 10 मार्च को मतगणना के बाद होगा। भेल सेक्टर एक में शिवडेल स्कूल में बने मतगणना स्थल को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी तक ली है। हरिद्वार में गुरुवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जबकि ईवीएम से मतों की गणना साढे आठ बजे प्रारंभ होगी। मतगणना में लगे सभी कर्मचारी सुबह 7 बजे केंद्र के अंदर होंगे। उससे पहले हर विधानसभा के लिए नियुक्त राजपत्रित अधिकारी केंद्र में पहुंच जाएंगे। मतगणना केंद्र में चैतरफा चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्याशी और उनके एजेंट भी मतगणना केंद्र में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। पत्रकारों को केवल मीडिया सेंटर तक जाने की अनुमति दी गई है।