बकाया वसूली के लिए विद्युत विभाग ने लगाया शिविर
हरिद्वार। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं वसूली अभियान के तहत गत दिवस ज्वालापुर स्थित मंडी के कुए पर लगाए गए एक शिविर में लगभग दो लाख रूपए की वसूली की गई। बकाया ना जमा करने वालों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी निरंतर जारी है। क्षेत्र के एसडीओ नीरज सैनी ने बताया कि अभियान निरंतर जारी है और मार्च के अंत तक जारी रहेगा। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह शिविरों का फायदा लाभ उठाते हुए सरकार द्वारा माफ किए गए ब्याज से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरचार्ज तभी माफ किया जाएगा जब उपभोक्ता एकमुश्त बिल जमा करेगा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अहबाब नगर में भी एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अवर अभियंता मुकेश रवि, लाइनमैन श्रवण गिरी, सुशील कुमार, शंकर लाल आदि उपस्थित रहे।