ब्रह्मलीन स्वामी धर्मानन्द सरस्वती की पुण्य तिथी आज
हरिद्वार। पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि परमार्थ आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी धर्मानन्द सरस्वती महाराज संत समाज की महान विभूति थे। पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी धर्मानन्द सरस्वती महाराज की पुण्यतिथि पर सोमवार की शाम धर्म गंगा घाट पर गंगा आरती व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संत समाज व श्रद्धालु भक्त उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि संतों का जीवन परोपकार के लिए समर्पित होता है। ब्रह्मलीन गुरूदेव स्वामी धर्मानन्द सरस्वती महाराज द्वारा स्थापित परमार्थ आश्रम सेवा का प्रमुख केंद्र है।