जहरखुरान गैंग ने महिला से नगदी-मोबाइल फोन लूट लिया
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद की महिला को जहरखुरान गैंग ने शिकार बना लिया। गैंग ने महिला से नगदी-मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़िता की शिकायत पर जीआरपी ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुरादाबाद के गांव गोपालपुर थाना कांठ निवासी साहिन ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने बच्चों के साथ हरिद्वार आई थी। 22 मार्च को वापस जाने के लिए जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब उसकी मुलाकात एक उम्रदराज व्यक्ति से हुई। उसने भी खुद को मुरादाबाद का निवासी बताते हुए बताया कि वह भी मुरादाबाद जा रहा है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर चाय पिलाने ले गया। चाय पीने के बाद उसने बताया कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर र 6-7 पर आएगी, जब वह प्लेटफार्म की तरफ बढ़ने लगी तब उसे बेहोशी छा गई। इसी दौरान वह उसकी 13 हजार की नगदी एवं मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। बताया कि उसके बच्चों के रोने बिलखने पर उसे एकत्र हुए आमजन ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसे उपचार के बाद होश आया। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रहे है।