रैंकिंग सुधारने को आठ टीमों का गठन करते हुए लोगों का फीडबैक जानने लिए निर्देश

 हरिद्वार। स्वच्छता के मामले में इस वर्ष बेहतर अंक हासिल करने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लेकर अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने आठ टीमों का गठन करते हुए लोगों का फीडबैक जानने लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में अलग-अलग टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए लोगों से स्वच्छता को लेकर फीडबैक लिया। शनिवार को नगर निगम की टीमों ने उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर सहित नगर निगम के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर लोगों से स्वच्छता का फीडबैक लिया। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के कारण नगर निगम के अधिकारियों ने इस बार बेहतर अंकों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़त बनाने के लिए अभियान शुरू किया। इसको लेकर आप लोगों से फीडबैक लेने के लिए टीमें बनाई हैं। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती नौ अप्रैल तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में बेहतर रैंक लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।