पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


हरिद्वार। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने जिला अधिकारी/जिला निर्वाचित अधिकारी विनय शंकर पाण्डे को ज्ञापन सौंपकर पंचायत चुनाव दो चरणों में कराने, नए मतदाताओं व जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। उनका घर-घर जाकर सत्यापन कराने, विधानसभा चुनाव में सूची में मतदाताओं के नाम ना होने की जांच कराने, आरक्षण उचित नियमों के आधार पर करने तथा बोर्ड परीक्षा के दौरान चुनाव ना कराने की मांग की है। राव आफाक अली ने बताया कि पंचायत चुनाव दो चरणों में कराया जाना चाहिए। पहले चरण में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तथा दूसरे चरण में दूसरे जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव कराए जाएं। एक साथ चार पदों के लिए चुनाव होने से अक्षिक्षित ग्रामीण मतदाता सही तरीके से मतदान नहीं कर पाते। चार-चार बैलेट पर मोहर लगाते समय कई बैलेट पेपर खराब भी हो जाते हैं। जिन्हें मतगणना में निरस्त कर दिया जाता है। चूंकि 28 मार्च से 20 अप्रैल तक बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए परीक्षाओं के बाद ही चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि एसएसी व एसटी बाहुल्य क्षेत्रों को ही आरक्षित किया जाए। राव आफाक अली ने कहा कि उनकी जिला पंचायत सीट को दो भागों में बांट दिया गया है। उनका निर्वाचन क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है। लेकिन आरक्षण सूची जारी होने से पहले ही उनके क्षेत्र को आरक्षित प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण में राजनैतिक दखलांदाजी के बजाए मानकों के अनुसार ही आरक्षण घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही पोलिंग बूथ मतदाताओं की सुविधा के अनुसार नजदीक बनाए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में राव फरमान अली एडवोकेट,दिलशाद खान,राव कासिफ, नरेश कुमार, आबाद अल्वी, निजाम पठान, राव हामिद, महताब एडवोकेट,यावर एडवोकेट,राकेश कुमार, राव शाहबाज अली, साजिद अब्बासी आदि शामिल रहे।