बाल सुधार गृह से तीन किशोर फरार,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त राजकीय बाल सुधार गृह रोशनाबाद से बीती देर शाम तीन किशोर फरार हो गए। मामले में बालगृह अधीक्षक की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे चार किशोरों ने बाल गृह से भागने का प्लान बनाया। एक किशोर सड़क के बाहर खड़ा कर दिया गया। जबकि तीन किशोर बालगृह के जंगले से भाग निकले। करीब 15 मिनट तक किशोरों का पता नहीं चला तो बाल गृह प्रशासन ने उनकी तलाश शुरू कर दी। बाहर सड़क पर खड़ा किशोर इंतजार कर रहा था वही छात्र बाल गृह प्रशासन के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद उस किशोर ने तीनों के भागने की जानकारी दी। इसके बाद बाल गृह प्रशासन सकते में आ गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाल गृह के आसपास छात्रों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। बाल गृह के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। संभवत किशोर झाड़ियों के रास्ते से बाहर निकल गए होंगे। पिछले पांच माह में आठ छात्र बाल गृह से भाग चुके हैं। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार बाल गृह अधीक्षक प्रशांत शर्मा की शिकायत पर फरार किशोरों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।