संतों ने कैदियों के संग खेली फूलों की होली
हरिद्वार। जिला जेल में गुरुवार को होली के अवसर पर विष्णु भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप के सजे दरबार संतों ने कैदियों के संग फूलों की होली खेली। इस असवर पर संतों ने प्रवचन भी दिए। रोशनाबाद में जिला जेल में होली के अवसर पर होलिका दहन नाटक का मंचन हुआ। जेल में बंद कैदियों ने हिरण्यकश्प, प्रह्लाद, होलिका, भगवान विष्णु समेत अन्य पात्र के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि जेल में इस तरह के रचनात्मक कार्य सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों के व्यवहार में सुधार आता है। होलिका मंचन के नाटक के साथ कुमाऊंनी व गढ़वाली लोकगीत भी कैदियों ने प्रस्तुत किए। इस दौरान जेल अधीक्षक मनोज आर्य, जेल डिप्टी विकास चंद्र, सोरण सिंह, चीफ फार्मासिस्टम राकेश गैरोला आदि मौजूद रहे।