फरार किशोरों का पता नही चला,सीओ सदर ने किया बालसुधार गृह का निरीक्षण

 हरिद्वार। राजकीय बाल सुधार गृह रोशनाबाद से फरार हुए तीनों किशोरों का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। गुरुवार को सीओ सदर हेमेंद्र सिंह ने बाल गृह का निरीक्षण किया। सीओ को बाल गृह में खाने और रहने की व्यवस्था ठीक मिली है। अधीक्षक को आदेशित किया कि अधीनस्थ कर्मचारी बाल गृह के बच्चों पर निगरानी रखें। ज्ञात रहे कि मंगलवार शाम को तीनों किशोर बाथरूम के रोशनदान से फरार हुए थे। सीओ सदर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि बाल गृह की बाथरूम में लगे पाइप और रोशनदान से निकलकर किशोर छत पर पहुंचे थे। यहां से बाउंड्री से छलांग लगाकर वे भागे हैं। फरार तीनों किशोरों की तलाश जारी है। मंगलवार की शाम चार किशोर बाल गृह से फरार हो गए थे। हलांकि मौके से एक किशोर को बाल गृह प्रशासन ने पकड़ लिया था। जबकि तीन किशोर भाग निकले थे। बाल गृह अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में अपहरण का केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार किशोरों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, रोशनाबाद, रुड़की और उनके पैतृक घर पर तलाश किया। लेकिन उनका पता नहीं चल सका है। फिलहाल फरार किशोरों की तलाश की जा रही है।