कोर्ट के आदेश पर जेठ पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला की शिकायत पर जेठ पर दुष्कर्म और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आदेश पर ससुराल पक्ष के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी अनूपशहर बुलंदशहर यूपी में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराली दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे। शादी के समय दान-दहेज देने के बाद भी भी वह मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। विराध करने पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोप लगाया कि इस दौरान जेठ ने शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि पिछले साल दिसंबर में उसे ससुराल पक्ष भीमगोडा पार्किंग में छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।