विद्युतकर्मी की मौत पर बवाल,परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिए जाने की मांग

 


हरिद्वार। ऊर्जा निगम के ज्वालापुर के कड़च्छ स्थित बिजलीघर में संविदा पर तैनात हरिराम की मौत मंगलवार को संदिग्ध हालात में हो गयी थी। हरिराम यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था। जबकि वर्तमान में वह रुड़की के खंजरपुर में रह रहा था। कर्मचारी के परिजनों को मुआवजे व मृतक की पत्नि को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मृतक के शव को बिजली घर के गेट के सामने सड़क पर रखकर धरना दिया। रूड़की निवासी हरिराम धीरवाली बिजली घर में विद्युत उपभोक्ता सहायता समूह के अंतर्गत धीरवाली बिजली घर में कार्यरत था। मंगलवार की रात हरिराम का बिजली घर के पीछे बने यार्ड अचेत अवस्था में मिला। साथी कर्मचारी उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सा ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता शव लेकर बिजली घर पहुंचे और हरिराम की मौत की जांच, मुआवजे व उसकी पत्नि को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया। अस्पताल में परिजनों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव कर 20 लाख का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को विभाग में नौकरी की मांग की। मांग पर सकारात्मक जवाब न मिलने पर शव को लेकर फाउंड्री गेट के निकट बिजली घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता मे मुआवजा तथा मृतक की पत्नि को संविदा पर नौकरी दिए जाने पर सहमति बनी। साथ ही कर्मचारी की मौत की जांच के लिए विभाग की और से पुलिस में मुकद्मा भी दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी संदीप शर्मा ने कहा कि मृतक के सभी देयों का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। इसके अलावा मृतक कर्मचारी के अंतिम संस्कार के लिए सभी कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से सहायता राशि भी परिजनों को उपलब्ध करायी है। इस दौरान राव फिरदौस, साहिल खान, विशाल प्रधान, राव जुल्फिकार, दीपक राठौर, रोहित नागयान आदि सहित कई लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस पंवार ने बताया कि रानीपुर थाने में ऊर्जा निगम ने तहरीर दी है। पुलिस मौत के कारण की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मुआवजे की राशि ऊर्जा निगम में जो तय है मृतक के परिजनों को दी जाएगी। इनकी मांग को उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।