महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता सप्ताह की शुरूआत पौधारोपण से

 


हरिद्वार। महिला दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता सप्ताह का आगाज हुआ। पहले दिन फलदार एवं छायादार पौधे रौपे गए। इस दौरान अफसरान ने महिला कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया। डीआईजी पीएसी अरुण मोहन जोशी के निर्देशन में 40वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पीएसी, एटीसी, जीआरपी, आतंकवाद निरोधक दस्ता एवं पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत हुई। पहले चरण में रविवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जीआरपी मुख्यालय, एटीसी एवं 40वीं वाहिनी कैंपस में आम, जामुन, अमरूद, अशोक, इमली, पाकड़ जैसे कई फलदार एवं छायादार पौधें लगाए गए। इस दौरान सेनानायक ददनपाल की पत्नी आभा ददनपाल, उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार की पत्नी पूजा पंवार, उप प्रधानाचार्य एटीसी अरुणा भारती से लेकर महिला कर्मचारी एवं पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी की महिला अध्यापकों, बच्चियों ने पौधारोपण किया। एसपी जीआरपी अपर्ण यदुवंशी, उपसेनानायक सुरजीत सिंह, सहायक सेनानायक प्रशिक्षण 40वीं वाहिनी कमलेश पंत, सहायक सेनानायक हीरा सिंह बिजल्वाण ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।