माॅ की डाॅट से नाराज किशोरी ने की आत्महत्या

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त एक किशोरी ने मां की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार मधु विहार जमालपुर कलां में एक किशोरी के आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस पहुंची। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि साक्षी (17) को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। इस बात से खिन्न होकर किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।