सड़को पर लगी जाम से परेशान हुये राहगीर

 हरिद्वार। तीर्थनगरी में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सड़को पर लगी जाम ने राहगीरों के पसीने छुड़ा दिए। शिवमूर्ति चैक से वाल्मीकि चैक और वाल्मीकि चैक से बिरला घाट के पुल तक जाम लगा रहा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद कोविड की पाबंदियां खत्म हो गयी हैं। जिसके चलते सभी धार्मिक पर्व एवं वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ धर्मनगरी का रुख करने लगी है। लेकिन हरिद्वार में भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था पटरी से उतरती दिख रही है। मंगलवार को शिवरात्रि के पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। जिसके चलते शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अधिक देखने को मिली। जो शहर के बाजार की सड़कों पर जाम का कारण बनी। शिवमूर्ति चैक से वाल्मीकि चैक तक करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर और चोपहिया वाहनों की कतार लग गयी। वाल्मीकि चैक से चंडीघाट पुल को जाने वाले मार्ग का भी यही हाल था। वाल्मीकी चैक से बिरला घाट स्थित पुल तक भी वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।