पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी के निधन पर हरीश रावत ने जताया शोक

 


हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक की धर्मपत्नर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत श्री आफाक के घर पहुचकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवारजनों को ढाढस बंधाया।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली की धर्मपत्नी नाजमा राव का आकस्मिक निधन जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार के दौरान 10 मार्च को निधन हो गया था। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सलेमपुर स्थित राव आफाक अली के आवास पर पहुंचे और नाजमा राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। राव आफाक अली व उनके बच्चों राव महताब अली एडवोकेट, कोकब राव एडवोकेट, अलिशबा राव को सांत्वना देते हुए हरीश रावत ने कहा कि दिवंगत नाजमा राव नेकदिल महिला था। परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियांें का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। बच्चों को सांत्वना देते हुए हरीश रावत ने कहा कि अपनी माता को याद करते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। दिवंगत नाजमा राव की पाक कला की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे बेहद लजीज खाना बनाती थी। उन्हें भी कई बार उनके हाथ का बना खाना खाने का अवसर मिला। हरीश रावत के राव आफाक अली के आवास पहुंचने पर वहां जुटे सैकड़ों लोगों ने उनकी चुनाव में उनकी हार पर दुख प्रकट करते हुए हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग करते हुए कहा कि विपक्षियों ने उन्हें हरद्वारी लाल की उपाधि दी है। हरिद्वार के लोग भी उन्हें दिल से प्यार करते हैं। लिहाजा हरिद्वार में रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। इस दौरान राव फरमान अली एडवोकेट, हाजी राशिद, राव मन्नवर, शाहबाज अली एडवोकेट, राव अब्दुल्ला, यावर, अरमान, मोइन, रुकनुद्दीन, इब्राहिम, राव काशिफ, आबाद अल्वी, राव हामिद, मास्टर फुरकान, अख्तर ठेकेदार, इरफान, मुन्ना कुरैशी, मुकुल चैहान, महेश शर्मा, आदिल, रिजवान कुरैशी, राव सफर्रत, नरेश कुमार, सगीर, नदीम, डा.एम रहमान, राव वारिस, राकेश आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। राव आफाक अली ने बताया कि 27 फरवरी को उनकी भतीजी की शादी थी। शादी से दो दिन पहले ही नाजमा राव को माइनर हार्टअटैक आया था। जिसे स्थानीय डाॅक्टर समझ नहीं पाए और लंग्स में मामूली इन्फेक्शन समझकर जांच आदि कराकर उनका इलाज शुरू कर दिया था। परंतु उन्हें सास लेने में बढ़ती तकलीफ व गिरते बीपी की वजह से शादी के दूसरे दिन ही जोलीग्रांट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया गया था। जहां 10 मार्च की सुबह आठ बजे नाजमा राव (45 वर्ष) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।