मांगो को लेकर भाकियू तोमर गुट ने दिया थाने पर धरना

 हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसान बुधवार को सिडकुल थाने में धरने पर बैठ गए। किसान जेल में बंद इखलाक के ऊपर से धारा-307 हटाने की मांग पर अड़ गए हैं। चेतावनी दी कि अगर ऐसा न हुआ तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के प्रदेश अध्यक्ष चैधरी अजब सिंह के नेतृत्व में किसानों ने जेल में बंद इखलाख पुत्र इरफान निवासी रोशनाबाद के पक्ष में धरना शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि सिडकुल थाना प्रभारी ने इखलाख को बयान लेने के लिए थाने में बुलाया था। लेकिन उसे जबरन जेल भेज दिया। दो गुटों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने इखलाख को गिरफ्तार किया था। धरना देने वालों में भूपेंद्र चैहान युवा प्रदेश अध्यक्ष, आमिर कुरेशी जिलाध्यक्ष युवा, निखिल चैधरी ब्लॉक अध्यक्ष, राशिद जिला उपाध्यक्ष, शहजाद प्रधान प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, इकराम जिला महासचिव, विनय प्रताप आदि शामिल रहे।