पांच कांग्रेस, तीन भाजपा,दो बसपा,एक निर्दलीय ने मारी बाजी

जनपद की 11 सीटों के नतीजे घोषित,जनपद में कांग्रेस का दबदबा


 हरिद्वार।उत्तराखण्ड की पाचवी विधानसभा के लिए हुये चुनाव के बाद मतगणना में कांग्रेस ने जिले में पांच विस सीटों पर जीत हासिल की, सत्तारूढ भाजपा को तीन बसपा को दो तथा एक सीट निर्दलीय के हाथों गयी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को भेल के शिवडेल स्कूल परिसर में हुई मतगणना के दौरान प्रत्याशियों की धड़कने लगातार बढ़ती रही,कई सीटों पर शुरूआत से कम मार्जिन के कारण उलटफेर की संभावना बनी रही। आखिरकार घोषित परिणाम के अनुसार जनपद की 11 सीटों के लिए हुई मतगणना में जनपद की पांच सीटों पर कांग्रेस, तीन पर भाजपा, दो पर बसपा, एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान कराया गया था। मतदान के पश्चात सभी 11 विधानसभा सीटों की ईवीएम को भेल सेक्टर वन स्थित शिवडेल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया था। गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना करायी गयी। मतगणना के पश्चात आए नतीजों के अनुसार जिले की 11 विधानसभा सीटों में से पांच सीटों हरिद्वार ग्रामीण,ज्वालापुर सुरक्षित,झबरेड़ा सुरक्षित, भगवानपुर सुरक्षित, कलियर में कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए। जबकि हरिद्वार शहर,रानीपुर एवं रूड़की सीट पर भाजपा तथा मंगलौर व लकसर में बसपा जबकि खानपुर में निर्दलीय ने बाजी मारी। इनमें शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लगातार पांचवी बार,कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश,फुरकान अहमद,भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा,आदेश चैहान ने लगातार तीसरी बार जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण,वीरेन्द्र कुमार जाति झबरेड़ा सुरक्षित सीट से पहली बार विधायक बने। खानपुर में बड़ा उलटफेर करते हुए निर्दलीय उमेश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी कुवर प्रणव सिंह की पत्नी को पराजित करते हुए पहली बार विधायक बने,जबकि बसपा प्रत्याशी के तौर पर मौ0 शहजाद ने लक्सर तथा हाजी सरबत करीम अंसारी ने मंगलौर से बसपा प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की।