होली के दौरान हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
हरिद्वार। होली का त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवदेनशील क्षेत्रों के साथ साथ शहर क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जनपद के मिश्रित आबादी एवं पूर्व में होली के दिन हुए विवादों के मद्देनजर पुलिस फोर्स एहतियात बरत रहा है। डीआईजी ने निर्देश दिए है कि शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से भी पुलिस सख्ती से पेश आए। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कोताही नही बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि होली पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। असामाजिक और शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। डीआईजी-एसएसपी ने बताया कि होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्लान तैयार किया गया है। शरारती तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है,यदि कोई छोटी सी भी हरकत करेगा तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। राजपत्रित अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट रहे।