दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 95प्रतियोगी हुए शामिल

 हरिद्वार। भल्ला कालेज स्टेडियम में शनिवार को राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत और हल्द्वानी के 95 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संयोजक रमेश प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। भल्ला कालेज स्थित स्टेडियम में राज्य स्तरीय दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक रमेश प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 वर्ष से अधिक उम्र के 95 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। जो उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्रों से यहां पहुंचे हैं। रमेश प्रसाद ने बताया कि पहले दिन तीरंदाजी की रिकर्व और कंपाउंड प्रतियोगिता करायी गयी। उन्होंने बताया कि दोपहर तक आए प्रतियोगिताओं के परिणाम में कंपाउंड में मोहन भारद्वाज प्रथम, उमेश सिंह दूसरे, जयपाल सिंह तीसरे और संतोष चैथे नंबर पर रहे। कंपाउंड के महिला वर्ग में रश्मि प्रथम, रिषिका दूसरे, तीसरे स्थान पर शगुन और चैथे स्थान पर भारती ने बढ़त बनायी हुई थी। रिकर्व में पुरुष वर्ग में जितेंद्र सिंह रावत ने पहले, कार्तिक राणा दूसरे, संदीप शर्मा तीसरे और चैथे स्थान रजनीश यादव ने बढ़त बनाए है। रिकर्व के महिला वर्ग में राखी पांचाल ने पहले स्थान पर, सीया ज्वाला तीसरे और मानसी ने तीसरे स्थान के लिए बढ़त बनायी हुई थी। रमेश प्रसाद ने बताया कि यह परिणाम अंतिम नहीं हैं। प्रतियोगिता को जीतने वाले प्रतियोगियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए होगा।