जिला उपभोक्ता आयोग ने 27 वादों का निस्तारण कर 16लाख से अधिक दिलाए
हरिद्वार। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग ने 27 वादों का निस्तारण कर 16 लाख 11 हजार 705 रुपये वादकारियों को दिलाए। इन सभी मामलों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति और सुलह-समझौते के आधार पर किया गया है। शनिवार को रोशनाबाद स्थित उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा और विपिन कुमार ने 11 मूल शिकायत, दो प्रकीर्ण शिकायत व 14 वादों का पक्षकारों की सुलह-समझौते व आपसी सहमति से निस्तारण किया। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिवक्ता अतुल सिंघल,धर्मेश कुमार, अनुराग गुप्ता,विजय शर्मा, एसके भामा, हिमांशु सैन, जिगर श्रीवास्तव, सुधांशु सैन, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल वालिया और सीताराम का आभार जताया।