21लाख दहेज में मांगने नही देने पर घर से निकालने का आरोप,शिकायत पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दहेज में 21 लाख एवं फ्लैट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष ने पिटाई कर घर से निकाल देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने इस संबंध में ससुराल पक्ष के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार पीड़िता रजनी निवासी न्यू शिवलोक कालोनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी पिछले साल अनिल कुमार निवासी गांव मन्नुबास पिरान कलियर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद दहेज में 21 लाख और फ्लैट देने की डिमांड की जाने ली। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसके बाद मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया। हत्या की नीयत से उसका गला भी दबाया गया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।