गुकाविवि में हुआ आइडियाथन 2022 का आयोजन

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के आईआईसी सैल की ओर से आइडियाथन 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की चीफ कंट्रोलर ऑफ एकाउंट अमिता जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के अवसर उपलब्ध होते है। बुधवार को हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशु, द्वितीय स्थान पर संतोष राठौर और तृतीय स्थान पर चिराग पटेल रहे। उनकी टीम को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्रों को विश्वविद्यालय और अधिक अवसर उपलब्ध कराएगा। सुजीत कर्माकर व वीके गोस्वामी ने छात्रों को और अधिक ऊर्जा से इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर कुलसचिव डा.सुनील कुमार,वित्ताधिकारी प्रो. वीके सिंह, आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र राजपूत, आईआईसी के सचिव डॉ राकेश भूटियानी, प्रो. आरसी दुबे, डा. अजय मलिक,डा.आशीष नैनवाल,डा.कपिल पाण्डेय,डा. विपिन शर्मा,डा. संदीप, डा. विनीत विश्नोई, डा.चिरंजीव बैनर्जी आदि शमिल रहे।