शिवालिक नगर पालिका ने तीन मांस विक्रेता की दुकान को किया सीज,1500का चालान
हरिद्वार। अगामी नवरात्रा पर्व को देखते शिवालिक नगर पालिका ने अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में गुरूवार को शिवालिक नगर पालिका द्वारा एक टीम का गठन कर नवोदय नगर में बिना स्वीकृति के खुली मीट की दुकानों पर कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने बताया कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पालिका नियम के तहत खुले में मीट काटना और बेचना प्रतिबंधित है। जो कि बोर्ड की बैठक में भी प्रस्तावित किया गया है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली कि नवोदय नगर कॉलोनी में खुले पर मीट काटकर बेचा जा रहा है। जिसकी स्वीकृति भी नही ली गई है। जबकि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव के अनुसार यहां पर मीट काटना प्रतिबंधित है और अगर यदि बेचना है तो बाहर से जीएसटी बिल पर खरीद कर यहां बेच सकता है। छापे के दौरान में खुले में व्यापार कर रहे तीन मीट विक्रेताओं को पकड़कर प्रत्येक का 1500 रूपए का चालान किया। इस दौरान मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अंकित राणा, विशाल, अनिकेत, इस्तकार उपस्थित रहे।