रोते-बिलखते मिले दो मासूम,पुलिस ने किया चाइल्ड हैल्प लाईन के सुपुर्द
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त ऋषिकुल क्षेत्र में दो मासूम रोते बिलखते देख एक रिक्शा चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों को शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रात भर पुलिस की अभिरक्षा में रहे मासूमों को शुक्रवार सुबह चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि गुरुवार की शाम एक रिक्शा चालक राहुल को ऋषिकुल चैराहे के पास एक लड़की-लड़का रोते बिलखते हुए मिले थे। वह काफी देर तक चैराहे के आसपास बच्चों को लेकर घूमता रहा, लेकिन उनके परिजन नहीं मिले। काफी देर बाद थक हारकर वह रिक्शा चालक बच्चों को लेकर शहर कोतवाली आ पहुंचा। बातचीत करने पर डरे सहमे मासमू अपने नाम पता तक नहीं बता पाए। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र तीन से पांच वर्ष के बीच है। रात भर महिला पुलिसकर्मी बच्चों की देखभाल में जुटी रही। सुबह होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम शहर कोतवाली पहुंची थी, जिनके सुपुर्द बच्चों को कर दिया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन ही अब अग्रिम कार्रवाई अपने स्तर से करेगी।