प्रचार के अन्तिम दिन केन्द्रीय गृहमंत्री ने किया जनसम्पर्क,गंगापूजन कर की विजय की कामना

 


हरिद्वार।  विधानसभा चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए हरकी पैड़ी बाजार में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इसके बाद उन्होंने हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक और गंगा पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद वह वापस लौट गए। इस बीच जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। शनिवार की शाम करीब पांच बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार बीएचईएल हेलीपैड पहुंचे। यहां से वह कार में सवार होकर भगत सिंह चैक, चंद्राचार्य चैक, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल, देवपुरा चैक, रेलवे रोड, शिवमूर्ति चैक, ललतारो पुल, अपर रोड होते हुए सीधा हरकी पैड़ी बाजार पहुंचे। बाजार में पहुंचते ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों को अपने हाथ से पर्चे देकर वोट मांगे। यहां से वह सीधा हरकी पैड़ी पर पहुंचे। यहां सबसे पहले गंगा पूजन करते हुए पुष्प अर्पित कर दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद कार में सवार होकर भीमगौड़ा बैरियर से होते हुए हाईवे से भेल हेलीपैड पहुंचे। जहां हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भगत सिंह चैक से लेकर हरकी पैड़ी तक कार्यकर्ताओं ने पुष्प बरसाकर अमित शाह के काफिले का स्वागत किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक, जिला महामंत्री विकास तिवारी, अनिल पुरी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे। इससे पूर्व अमित शाह के हरकी पैड़ी पर पहुंचने पर श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत सचिव सिद्धार्थ चक्रपाणि ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।