मानसिक तनाव के चलते युवक ने फाॅसी लगाकर दी जान
हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्रान्गर्त एक डेयरी पर कार्यरत युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया मानसिक तनाव में होने के चलते आत्महत्या करने की बात निकलकर आ रही है। थाना श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चैहान के अनुसार मृतक की पहचान विपिन पुत्र रामकुमार, निवासी मीरपुर जिला औरेया उत्तर प्रदेश हाल निवासी कांगड़ी श्यामपुर के रूप में हुई। मृतक एक डेयरी में कार्यरत था और गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सामने आया कि मृतक किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था। परिजनों को सूचना दे दी गई है, मृतक के परिजन यहां पहुंच रहे है।