जनता की सेवा ही लक्ष्य है-सरिता अग्रवाल

 


हरिद्वार। हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने कई क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क कर वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान सरिता अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी नीतियों पर चलकर ही उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में रहकर जनता की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। उत्तराखण्ड बनने के बाद बीस वर्षो में निर्वाचित जनप्रतिनिधि हरिद्वार का अपेक्षित विकास करने में नाकाम रहे हैं। हरिद्वार में स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का अभाव लगातार बना हुआ है। जिसके चलते कोरोना काल में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरोना काल में व्यापार ठप्प होने से व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने व्यापारियों की कोई मदद नहीं की। अवैध नशे के कारोबार के चलते युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधि इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। रोजगार के मोर्चे पर भी जनप्रतिनिधि व सरकार पूरी तरह विफल रहे हें। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ युवाओं को रोजगार दिलाना ही उनका लक्ष्य होगा। सपा महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि बारी बारी से सत्ता में रही भाजपा व कांग्रेस ने राज्य को लूटने का काम किया है। सपा ही समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है। सपा ने सरिता अग्रवाल के रूप में महिला प्रत्याशी उतारकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। डा.राजेंद्र पाराशर,श्रवण शंखधर,लवदत्ता, मशकूर कुरैशी आदि पार्टी पदाधिकारी लगातार सपा की नीतियों का प्रचार करते हुए सरिता अग्रवाल के समर्थन में डोर टू डोर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।