हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की कोर कमेटी की वर्चुअल मीटिंग इं0 मधुसूदन आर्य की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में देश में समान नागरिक संहिता के बारे में चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने एकमत से सरकार से मांग की कि देशभर में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। कोरोना काल के बाद अब सब विद्यालय खुल गये है। जिन स्कूलों में ड्रेस कोड नहीं है वहां पर ड्रेस कोड सख्ती से लागु कराना चाहिए। स्कूल में ड्रेस कोड लागु होने से सब विद्यार्थी एक ही ड्रेस पहनेंगे तो अमीरी-गरीबी का भेद खत्म हो जायेगा। मीटिंग में लायन एस0आर0 गुपता,, विमल कुमार गर्ग, आर0के0 गर्ग, राजीव राय, जे0के0 शर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपाल शर्मा एडवोकेट, कमला जोशी, अन्नपूर्णा बंधुनी, डा0 अतर सिंह, डा0 राजीव चतुर्वेदी, हेन्त सिंह नेगी, रेखा नेगी, नीरज रावत, प्रीति जोशी, नुपूर पाल, डा0 पंकज कौशिक, अनिल कंसल, अरविन्द मंगल, डा0 पवन सिंह, शोभा शर्मा, भारती सिंह, अंकुर गोयल, जगदीश बावला, तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
समान नागरिक संहिता,स्कूल में डेªस कोड लागू करने की मांग