भाजपा सरकार के संरक्षण में चल रहा नशे का कारोबार-रणदीप सुरेजवाला
हरिद्वार। हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में सत्ता की नाक के नीचे ड्रग्स का खेल खेला जा रहा है। कोरोना की विभिषिका में भी भाजपा ने भ्रष्टाचार कर देवभूमि की संस्कृति और संस्कार पर हमला करने का कार्य किया है। उन्होने आरोप लगाया कि महॅगाई,बेरोजगारी से देश का हाल खराब है,लेकिन भाजपा केवल धर्म के नाम पर वोट हासिल करने की फिराक में है। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में प्रचार को हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने धर्म नगरी में ड्रक्स, नशे और अवैध शराब की बिक्री को लेकर एक दल पर कई निशाने साधे। रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इस नशे को जड़ से खत्म करने का काम करेगी। कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। यह बहुत ही चिंता की बात है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओ का अभाव है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सड़क, पानी, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। हरिद्वार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हरकी पैड़ी जैसे पवित्र स्थान पर भी खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है। भाजपा के पदाधिकारियों के घर से शराब बरामद हो रही है। रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि 2019 में हुए शराब काण्ड में कई लोगों की जान चली गयी। हरिद्वार मादक पदार्थो का हब बन गया है। लेकिन संगठित माफियाओं को पकड़ने के बजाए भाजपा सरकार छोटे मोटे तस्करों को पकड़कर इतिश्री कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, महंगाई बड़े सवाल हैं। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल सहित तमाम चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता के इन सवालों पर बात करने के बजाए भाजपा संस्कार और संस्कृति पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाक के नीचे हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्ट घोटाला हुआ। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस सरकार बनने पर नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त सजा दिलायी जाएगी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल के संरक्षण में लड़ा जा रहा है। चूंकि हरीश रावत सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। इसलिए उन्हें चुनाव कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। हरकसिंह रावत के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ काम करने के बाद भाजपा की असलियत से वाकिफ होने के बाद हरकसिंह रावत कांग्रेस में वापस लौटे हैं। उनके अनुभव लाभ चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा और चुनाव नहीं लड़ने का उनका खुद का फैसला है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव में शराब की नदियां बहा रहे हैं। धार्मिक संस्थाओं को भी शराब का अड्डा बनाया जा रहा है। जनता ने अवसर दिया तो हरिद्वार को नशा मुक्त रोजगार युक्त शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना में देश के अन्य तीर्थो पर स्नान की अनुमति है। लेकिन हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को स्नान नहीं करने दिया जा रहा है। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, शिल्पी अरोड़ा, जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल, अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।