कांग्रेस प्रत्याशी ने लगवाया दुध का काउंटर,किया कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित

 हरिद्वार। मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद भी हरिद्वार शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने उत्तरी हरिद्वार में जनता को फ्री में दूध पिलाने का काउंटर लगाया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि दूध पिलाकर क्षेत्रीय निवासियों और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। दावा किया कि वह नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखेंगे। इस बार हरिद्वार विधानसभा सीट पर नशाखोरी मुख्य चुनावी मुद्दा था। कांग्रेस के हरिद्वार शहर सीट के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने इस मुद्दे पर ही अपने चुनाव को लड़ा। चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से लोगों के लिए फ्री दूध के स्टाल भी लगाए गए थे। 14 फरवरी को मतदान होने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को दूध पिलाने की मुहिम को जारी रखा हुआ है। सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि शहर के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए वह अपनी इस मुहिम को जारी रखे हुए हैं। इस प्रकार दूध के स्टाल लगाकर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना एवं नशे से दूर करना उददेश्य है। वही दूसरी ओर चुनाव प्रचार और मतदान सकुशल संपन्न कराने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के भाई डॉ.सुशील शर्मा ने बूथ व बस्तों पर जिम्मेदारी,कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी से काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। मनोज सैनी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.सुशील शर्मा ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी के विधायक बनते ही नगर की आम जनता के जनहित के काम होंगे। निर्माण व विकास कार्यों में कमीशनखोरी बंद होगी। कार्यक्रम में सरोज नेगी, कमलेश भारद्वाज, मोहित बक्शी,अनिल कुमार,दीपाली नेगी,रश्मि नेगी,सुरभि, राजेन्द्र गुप्ता,दीपक कुमार,ललित सैनी, पवन शर्मा, अतुल बादल, अनिता डारिया,नितिन तेश्वर, संदीप धारीवाल, सूरज गुप्ता आदि शामिल रहे।