प्लास्टिक दाना चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्रतार,एक फरार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्रान्गर्त एक कंपनी में प्लास्टिक दाना चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक युवक फरार है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त गाड़ी एवं चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है। कंपनी के प्लांट हेड अवध कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कंपनी के अंदर से प्लास्टिक दाने के दो सौ बोरे चोरी करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान की पुलिस ने गाड़ी नंबर ट्रेस कर गाड़ी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल की एबीपी चैक से चोरी किया गया माल लोडर में भरकर बाहर भेजा जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग अभियान कर लोडर को पकड़ लिया। आरोप है कि लोडर चालक ने लोडर को भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कुछ माल गाड़ी के अंदर बरामद हुआ। आरोपियों से सख्ताई से पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वसीम पुत्र नसीम निवासी सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद व सुशील कुमार पुत्र त्रिपाल एंव रितिक पुत्र सुरेंद्र निवासीगण दौड़बशी रोशनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक युवक अनिल फरार है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।