मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुक्कमल तैयारियाॅ,निर्भीक होकर करे मतदान
जनपद में बनाए गए 1729 बूथ 228 अतिसंवेदनशील,110संवेदनशील बूथों पर अतिक्ति सुरक्षा
4881पीएसी जवानों,23कम्पनी अद्र्वसैनिक बलों की तैनाती
हरिद्वार। सोमवार को होने वाले विधानसभा के आमचुनाव के लिएा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से निष्पक्ष,निर्भीक और भयमुक्त सुरक्षित वातावरण में मतदान के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने रविवार देर शाम से ही पोलिंग बूथों पर मोर्चा संभाल लिया। पूरेे जनपद में संवेदनशील 110, अति संवेदनशील 228 और स्पेशल ट्रबल 33 पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई। मतदान में करीब पांच हजार पुलिसकर्मी और 23 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पूरी निष्ठा और कर्मठता से ड्यूटी के निर्देश दिए हैं। जिले की 11 विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए शनिवार दोपहर से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई थी। कार्मिकों के साथ साथ पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी पोलिंग बूथों पर रवाना हुए। मतदान के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 21 राजपत्रित अधिकारी, 32 पुलिस इंस्पेक्टर, 190 सब इंस्पेक्टर, 18 वन दारोगा, 20 प्लाटून कमांडर, 179 हेडकांस्टेबल, 1290 कांस्टेबल, 367 महिला कांस्टेबल होमगार्ड और 27 वन रक्षकों के अलावा चार कंपनी पीएसी और 23 कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती भी की गई है। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थलों पर पहुंच गई और पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मतदान में पुलिस व पीएसी के 4881 जवानों के साथ ही 23 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। संवेदनशील, अति संवेदनशील और ट्रबल पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान माहौल खराब करने वालो से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।