आप प्रत्याशी ने ग्रामीण व उसके साथ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

 हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने वाले ग्रामीण और उसके साथी के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार की देर शाम टिकमपुर सुल्तानपुर लक्सर निवासी मुनेश सिंह ने आप प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ लक्सर मार्ग पर मारपीट करने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि चुनावी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की गई है। इधर, गुरूवार शाम आप प्रत्याशी ने कनखल थाने पहुंचकर शिकायत दी कि उनके गुरुबख्श विहार स्थित घर पर मुनेश एवं भीमा अपने साथियों के साथ आ धमके। आरोप है कि उसके घर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि इस संबंध में आप नेता की तरफ से दो आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।