शिव मूर्ति से जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के साथ उमड़ा जनसैलाब
हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने शिवमूर्ति से ललतारो पुल अपर रोड़ हरकी पैड़ी बड़ा बाजार में जनसैलाब के साथ जनसंपर्क कर तीर्थनगरी की जनता से भाजपा के पक्ष मे वोट की अपील की।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन कौशिक ने क्षेत्रीय जनता के साथ क्षेत्र में हजारो की संख्या में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के साथ जनसंपर्क। भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, गडियां पर सवार युवा कार्यकर्ता महिलाएं, पुरुषों ने पैदल चलकर लोगों से विकास के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की। शिव मूर्ति से जनसंपर्क शुरु कर हर की पैड़ी तक जनसंपर्क निकाल कर जनता से भाजपा को मजबूत करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन ,भूमिगत गैस पाइपलाइन, सीवरेज,बिजली पानी सड़क के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज,राजकीय डिग्री कॉलेज,अस्पताल आदि सुविधाओं स्थापित कर हरिद्वार के विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि गंगा घाट मुख्य चैराहों का विकसित करने का काम किया गया। मदन कौशिक ने हरिद्वार के चहुमुखी विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगाकर हरिद्वार का विकास कराया है। उन्होंने कहा कि वे सभी सुविधाएं उन्होंने क्षेत्र की जनता को देने की कोशिश की है जो देश के विकसित महानगरों में होती है। कहा कि जब 2017 में हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के बल पर 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। रोड शो के दौरान व्यापारी नेता जिला महामंत्री विकास तिवारी, ड्रा विशाल गर्ग, संजय त्रिवाल, हरजीत सिंह, शिखर पालीवाल, नवीन झा, सतेन्द्र झा, चंद्रमोहन कौशिक, पार्षद अनिरुद्ध भाटी,विनीत जोली, अनिल वशिष्ठ अनिल मिश्रा, कमल बृजवासी, सुमित श्री कुंज, संजय अग्रवाल,सुभाष चंद, विनय त्रिवाल, कमल गुप्ता,के साथ साथ सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।