पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह
हरिद्वार। पहली वार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। सोमवार को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की किस्मत तय करने में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदान करने के बाद युवा खुशी से झूम उठे। जैसे ही ईवीएम मशीन में वोट होने के बाद बीप की आवाज सुनाई दी तो युवा उत्साहित हो उठे। बाहर आकर मोबाइल फोन में सेल्फी लेकर अपनी खुशी का भी इजहार करते रहे। सोमवार को पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की खुशी देखते ही बन रही थी। सुबह-सुबह ही तैयार होकर युवक-युवतियां अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे थे। लाइन में लगने के बाद अंदर पहुंचते ही ईवीएम मशीन पर अपने-अपने पसंद के प्रत्याशी के लिए वोट करते रहे। युवाओं में पहली बार ईवीएम मशीन का बटन दबाने के बाद बीप की आवाज सुनाई दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मशीन से आवाज आने के बाद जब मतदान अधिकारी ने उन्हें बताया कि आपका वोट हो गया है, तब वह उत्साहित होकर बाहर आए। युवाओं के चेहरों पर पहली बार मतदान करने की काफी खुशी नजर आ रही थी।