छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने को निकाली रैली
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल सेक्टर दो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए रैली निकाली। सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, बहादराबाद के पूर्व ग्राम प्रधान नीरज चैहान, वात्सल्य वाटिका के प्रधानाचार्य सोम प्रकाश बलोदी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चैहान, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चैहान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। वात्सल्य वाटिका में चल रहे विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया। पूर्व प्रधान नीरज चैहान, उप ब्लाक प्रमुख सुनमी चैहान, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चैहान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा, आचार्य देवेश पाराशर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वात्सल्य वाटिका से पीठ बाजार, हरिजन बस्ती, शिव मंदिर, काली मंदिर आदि क्षेत्रों में स्लोगन पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। महाराणा प्रताप ग्रुप के लीडर हर्ष राय ने महाराणा प्रताप के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। बौद्धिक सत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएचएल रानीपुर से सहायक कमांडर प्रदीप कुमार थपलियाल, एएसआई विपिन कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद व अग्निशामक टीम ने 56 छात्रों व आचार्यों को प्रशिक्षण दिया। आग से बचाओ के विशेष गुर सिखाए। इस दौरान आचार्य दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, अंकेश कुमार श्रीवास्तव, छात्र हर्ष वर्मा, उर्वशी, आयुषी, साक्षी तिवारी, शिवि त्यागी आदि उपस्थित रहे।