मतदान से पूर्व सीमाओं पर सघन चैंकिंग,नकदी जब्त
हरिद्वार। सीमा पर चैंकिंग के दौरान थाना खानपुर पुलिस ने स्काॅपियों गाड़ी से पुलिस ने 123000 हजार रूपये बरामद की है। वही दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने भी मतदाताओं को बाॅटते के लिए ले जाये जा रहे नकदी के साथ साथ शराब भी बरामद की है। आरोप है कि बरामद नकदी और शराब एक राजनीतिक दल का है। सोमवार को जनपद में होने वाले मतदान को देखते हुए जिले की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगती सीमाओं पर चैकसी बढ़ा दी गई है। हरिद्वार जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से मिलती है। हालांकि, मुजफ्फरनगर में पहले चरण में तीन दिन पहले मतदान हो चुका है, जबकि सहारनपुर और बिजनौर में सोमवार को ही वोटिग होनी है। इसलिए सीमाओं पर चैकसी बढ़ाई गई है। एसएसपी ने उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली हर गाड़ी को बारीकी से चेक करने और संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर पूछताछ के निर्देश दिए हैं। थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत अंतर राज्य पुरकाजी बॉर्डर में थाना खानपुर पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से 123000 बरामद किए गए स्कार्पियो चालक मोहम्मद जैद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम सोनाली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश बरामद नकदी के बारे में संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बरामद कैश को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल,कांस्टेबल कुलदीप,राकेश कुमार एसएसटी प्रभारी एवं श्रवण कुमार शामिल रहे। वही रूड़की विधानसभा क्षेत्र में (फ्लाइंग स्क्वाड) टीम मजिस्ट्रेट अजय सैनी, के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी दरोगा संजीव मंमगई द्वारा संयुक्त रुप से मलकपुर चुंगी के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या 16सीसी6768 को चेक करने पर चालक,वाहन स्वामी ओमपाल शर्मा पुत्र भाग मल शर्मा निवासी बागपत उत्तर प्रदेश को चेक करने पर इनके कब्जे से 200000 (दो लाख रुपए) बरामद हुये मौके पर उक्त धनराशि के संबंध में कागज तलब करने पर कोई कागज प्रस्तुत नहीं किए गए। बरामद रुपयों को कोषागार में जमा कराया जा रहा है। टीम मजिस्ट्रेट अजय सैनी के साथ अनूप सांडियाल मौजूद रहे।