प्रचार के अन्तिम दिन आप प्रत्याशी ने रैली निकालकर किया प्रचार

 हरिद्वार। प्रचार के अंतिम दिन हरिद्वार ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने क्षेत्र में रैली निकालकर प्रचार किया। उन्होंने अपने चुनावी वायदों को लेकर आम जनता को अपने शपथ पत्र भी बांटे। नरेश शर्मा ने कहा कि आज तक कभी किसी पार्टी या किसी प्रत्याशी ने अपने चुनावी वादों के साथ शपथ पत्र नहीं दिया। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है। इसलिए हमने अपनी कथनी को करनी में बदलने के लिए शपथ पत्र के साथ जनता के साथ वायदे किए हैं। नरेश शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी पर जनता बेहद भरोसा जता रही है। इस बार सभी लोग मन बना चुके हैं कि इस बार प्रदेश के साथ-साथ हरिद्वार ग्रामीण में भी बदलाव करके आप प्रत्याशी ही विधानसभा भेजेंगे। इस दौरान, सुरेंद्र शर्मा, अंजू सिंघानिया, रेणु चैहान, नजमा, मालती शर्मा, पूजा शर्मा, सरिता, अभिषेक आदि शामिल रहे।